Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 2023 – Whatsapp Par Lock लगाने के फायदे

है दोस्तों स्वागत है आपको हमारा aur एक जानकारी वाला blog post में। यह जानकारी आपका दैनिक जीवन शैली में काम में आनेवाला है। आज इस बिसायमे हम जानेंगे की WhatsApp पर Lock Kaise Lagaye या Whatsapp पर Password कैसे लगाया जाता है

अगर आप Android या फिर IOS mobile चलते है तो WhatsApp आमतौर पर इस्तेमाल हुआ होगा application है जो की एक जबरदस्त messaging platform होताहै। Message के साथ साथ इसीमे photo share, audio share, voice calling or video calling अदि का सुबिधा रहता है।

और इसी सुबिधा से लोग WhatsApp में काफी Private और Secret जानकारी एक दूसरे को शेयर करते हैं ! इसीलिए आपका WhatsApp में lock लगाना अबा password लगाना बहत जरुरी है। क्यों की अगर ग़लतीमे भी हमारा mobile किसी दुषरे के हाथ में चलेगजाये तो हम नहीं चाहेंगे की आपने personal information किसी दुषरे के साथ लीक हो।

वैसे तो mobile का screen lock से हम पूरा mobile को lock करसकते है लेकिन जब घरवाले या close friend हमे mobile मांगते है तो फिर हमे mobile lock open करके देना पड़ता है। इसीमे अगर हम direct mobile lock के साथ साथ whatsapp को भी lock करदेंगे तो अपना secrete & privacy leak होनेका chance काम रहता है।

तो फिर WhatsApp में lock लगाने केलिय इस blog को पूरा पढ़िए और step by step procedure follow करके अपना डाटा को safe and secure रखिये।

WhatsApp पर Lock कैसे लगाए 2023

व्हाट्सप्प पर लॉक कैसे लगाए (WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye )

दोस्तों WhatsApp पैर lock लगाने केलिए बहत सरे तरीके है। उसी सभी तरिकोके बारेमे में बताने वाला हूँ। जो भी तरीका आपको अच्छा लगरहाहै आप उसी तरीके में अपना WhatsApp को lock करे।

Application के माद्यम से व्हाट्सप्प को लॉक करे

  • play store में ऐसे बहत सरे applications उपलब्ध है जिनको इस्तेमाल करके आप WhatsApp या फिर mobile का किसीभी application को lock कर सकते है।
  • लेकिन में आपको बता दू की यहाँ सभी application safe नन्ही होते है। इन्ही सभी application के माद्यम से आपको भविष्य में बहत तरह का परेशानी का सामना करना पड़सकता है।
  • अगर फिरभी आप चाहते है की किसी application से आपका WhatsApp को lock करने को, तो फिर बहत research के बाद मुझे एक application के बारेमे पता चला है। इस application को बहत सरे mobile users इस्तेमाल करतेहै। उसी application का नाम है “AppLock – Lock apps & Password”

Mobile setting के माध्यम से WhatsApp कैसे lock करे

आज कल हर Android mobile में एक Inbuild feature रहता है की हम कोईभी application को lock करसकते है। इसी feature में हम WhatsApp को भी lock करसकते है।

जरूर पढ़िए:- Account Holder Name क्या होता है

  1. आपने mobile का “setting” में जाये।
  2. Setting के बाद “Apps” वाला option को ओपन कीजिये।
  3. “Apps” Open होनेके बाद last में “App lock” वाला option में click कीजिये।
  4. उसके बाद App lock को” on “कीजिये।
  5. एकक Pop Up option show करेगा “ Set a Privacy password First.” में ” setting ” के uper click करना है।
  6. उसके बाद आपको 6 अंको का एक number password को set करना पड़ेगा।
  7. फिर उसी password को verify करने केलिए बोलाजाएगा। आपको same 6 अंको को दुबारा type करना है।
  8. फिर ” Recovery Information ” पूछा जायेगा। वहां पे अप्प अपना Question को सेलेक्ट करके email recovery के set करना है।
  9. २ बार आपका email type करना है और “save” पैर click करना है again tick mark पैर click कीजिये।
  10. फिर आपको app lock features में सभी application show करनेलगेगा। उसीमे से आप WhatsApp को select करके सामने click कीजिये।
  11. फिर एक Pop up show करेगा, उसीमे आपको “use” वाला option को click करके अपना WhatsApp lock वाला process को complete करना है।

Lock भी अलग अलग type का होता है। जैसे की:-

  • Face Lock
  • Fingerprint Lock
  • pattern lock
  • Password Lock

अगर आप एहि सभी lock का option को देखना कहते है तो -” App lock ” Option में Right side corner पर ” setting ” पर click कीजिये और “Other unlock methods” को click कीजिये। वहपे आपको अन्य सभी lock option भी show करेगा।
आप बाकि lock option को activate करने केलिए उसी option पर क्लिक कीजिए।

WhatsApp par fingerprint lock kaise lagaye

WhatsApp application में भी lock करने का सुबिधा रहता है। बास कुछ आसान steps को follow करके आप अपणा whatsapp को lock कर सकते है। क्यों की यह तरीका WhatsApp application का एक feature है और यहाँ बहत safe and secure तरीका है। यह तरीका उन्ही mobile केलिए है जिनकी mobile में fingerprint sensor दिया जाता है। अगर आपके mobile में finger touch sensor का option है तभी अपने WhatsApp में fingerprint lock apply करने केलिए निचे दियेगये steps को follow कीजिये :-

  • WhatsApp में lock लगाने केलिए WhatsApp को open कीजिये।
  • WhatsApp open होनेके बाद, right side upper corner में आपको एक 3 dot का option show कर रहा होगा। उसको click अथवा touch कीजिये।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
  • जब आप 3 dot में click करेंगे तभी आपके सामने 6 option show करनेलगेगा। जिसमे आपको last option “settings” में click करना है।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
  • जब आप “setting” वाला option में click करेंगे तभी आपके सामने और भी कुछ नया option show करेगा। और उसी option में आपको “Privacy” में click करना है।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
  • “Privacy” में click करने के बाद आपको last में एक option शो करेगा और वो है “Fingerprint lock” उसीमे click करिये।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
  • उसके बाद आपको “unlock with fingerprint” को ON करना है।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
  • फिर आपका screen में “confirm fingerprint” में “Touch the fingerprint sensor” यानिकि आपका fingerprint sensor में click करें।
  • आपका Fingerprint sensor में 1 bar फिंगर को Touch करने के बाद आपको “automatically lock” का time पूछा जायेगा। वो आपके ऊपर depend है की आप कोनसा time वाला option को choose करेंगे।
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
  • Or finally, time choose करनेके बाद अभी आपका WhatsApp में Fingerprint lock काम करना सुरु होजायेगा।
  • अगर आप ” Immediate” वाला option को चूसे किये है तो, एक test केलिए आप WhatsApp को close करके re -open कीजिये.और आपको WhatsApp lock दीखजएगा
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye

WhatsApp Par Lock लगाने के फायदे

  • WhatsApp को lock करनेका पहला फयदा यह है की WhatsApp safe and secure रहेगा।
  • अगर आपका Mobile गम हो जाता है तो आपका WhatsApp ,कोई अनजान आदमी ओपन नन्ही कर सकता।
  • WhatsApp fingerprint locks से खली आपका fingerprint से open होगा।
  • इसीसे आपका personal और professional data leak नन्ही हो सकता।
  • आपके बिना इजाजत के कोईभी आपका personal chatting को पढानेन्हि सकता और किसी को भी message नन्ही करसकता।

Leave a Comment