Facebook का मालिक कौन है? ये किस देश की कंपनी है

आजकल का इसी digital दुनिया में हम सबलोक Smartphone इस्तेमाल करते हैं। और इतने सारे Smartphone users में सायद ही कोई होगा जिसको Social media – Facebook के बारेमे पटना हो और वो Use नन्हीं कर रहाहोगा।

में इसीलिए ऐसे बोलरहान हूँ की Facebook पूरा दुनिया में इतना famous है की एक छोटा बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबलोक Facebook को use कररहेहैं।

लेकिन हममे से बहत काम लोगों को पता होगा की Facebook का मालिक कौन है और वो किस देश का company है।

Facebook का मालिक कौन है
Facebook का मालिक कौन है

तो फिर चलिए आज आपको हम बताएँगे की Facebook का मालिक कौन है और वो किस देश का company है। इसीलिए इस post को पुरापधिये और आपका दोस्तों को भी share कीजिये।

Facebook को Social media sites का King माना जाता है। क्यों की China को छोड़के, इसके दुनिआ भरमे करोड़ो में उसेर्स होतेहैं। Google के data के हिसाब से facebook का दुनिया भरमे 329 Million उसेर्स है। क्यों की यह बहत पुराण और पहला sucessful social media site है।

जिस्तारा google के बिना internet को कल्पना नही करसकते वैसे Facebook के बिना Social media को कल्पना नही कर सकते।

Facebook एक popular site है जिसमे हम messaging, photo sharing, video sharing करते है और उसके साथ साथ दुनिआ भरमे बहत सरे friends भी बनाते हैं।

Facebook का मालिक कौन है ? Facebook Ka Malik Koun Hai ?

4th February 2004 में facebook.com को बनाया गयाथा। Facebook को बनाने वाला Mark Zuckerberg है। अभी 2023 में भी Facebook का मालिक /CEO Mark Zuckerberg ही है। वो अभीभी Facebook और उनके दुषरे company का कार्यभार संभाल रहे है।

बहत म्हणत के बाद Mark Zuckerberg ने Facebook को 2004 me बनयेथे। अभीभी Facebook दुनिआ का तीसरा top website है। Mark Zuckerberg ने दुनिआ को एक छोटी और open place बनादिया है ,जहाँ हर कोई एक दुषरे से connect हो सकता है।

आज मार्क ज़ुकेरबर्ग का नाम सबसे आमिर लोगोगों का लिस्ट में भी गिना जाता है। जबकि एक time था जब उनको कोई भी पूछ नही रहाथा।
Mark Zuckerberg, Facebook के अलावा WhatsApp और Instagram जैसी बड़ी बड़ी company का भी owner है।

Facebook की शुरुआत कैसे हुई थी ?

मार्क ज़ुकेरबर्ग का जन्म 14th May 1984 को White Plains, New York, United States में हुआथा।

मार्क ज़ुकेरबर्ग उनके school के दिनों में programming करने लगेथे। उनके Father ने उनको Basic programming सिखाई है और वो पढाई लिखाई में बहत तेज थे। उनका programming में इतना इंटरेस्ट था की वो programming का tuition भी लेतेथे।

School के time पे जब उनके दोस्त game खेलने केलिए computer को इस्तेमाल करते थे , तभी मार्क ज़ुकेरबर्ग game बनाने केलिए computer को use करते थे ,क्यों की Mark को Programming बहत पसंद था।

ऐसे programming करते करते mark ने उनके दोस्तन Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes के साथ मिलकर एक दिन “Facemash ” नाम का एक website बनायेथे।

सुरमे वो university students का pictures को upload करते थे और। जिसके मदत से लोग सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान को vote करते थे। ये website कुछ दिनों में बंद किया गया। क्यों की इसमें बहत students का photo ,उनके permission के बिना डाली गईथी।

तभी बी Mark का goal था की कुछ अच्छा और बड़ा करना। तभी Jan 2004 में वो अपना नया website का programming करना सुरु कर दिएथे और वो 4th Feb 2004 को वेबसाइट को lunch किया गया। उसी website का नाम “The Facebook.com ” रखागयाथा।

इसी website के मदत से students खुदके phots को upload करते थे , नया friends बनाते थे और उनके साथ chatting भी करते थे। शुरुआत में ये website खाली उनके college तक सिमित था । और उसीमे students का आछा respond देख के मार्क ज़ुकेरबर्ग ने आगे जाके पूरी दुनिआ में expand किये और फिर जाके उसका नाम ” The Facebook.com ” से change होक ” Facebook.com ” हुआ।

Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye 2023

वो नाम इसीलिए change कियागया की website का नाम थोड़ा छोटा लगे जो की लोगों को easily याद भी रहे और आगे जाके Facebook एक brand जैसा दुनिअम फैला करे।

Facebook किस देश का कंपनी है?

Mark ने Facebook का अबिष्कार America में ही कियेथे। यानी फेसबुक, America का company है। मार्क ज़ुकेरबर्ग ने जब” Harvard University,” UAS में अपनी college की पढाई करते थे तभी वो Facebook को बनाये थे।

ऐसे में Facebook का मुख्यालय Menlo Park, California, United States में है। जो की San Francisco के एक किनारमे एक बिसाल परिसर में स्थापित है , जो की एक office नही बल्कि की एक town जैसे दीखता है।

FAQ

Facebook का मालिक कौन है ?

Facebook के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है।

Facebook किस देश का कंपनी है?

Facebook, United States का कंपनी है।

Facebook की शुरुआत कब हुई थी।

Facebook की शुरुआत 4 फेब्रुअरी २००४ को हुई थी।

फेसबुक 1 दिन में कितने रुपए कमाते हैं?

Facebook की कमाई १ दिन में 319.6 million डॉलर है।

Leave a Comment