हेलो दोस्तों, स्वागत है आपको हमारा एक जानकारी वाला blog post में। हम इस blog में जानेंगे Account Holder Name क्या होता है। क्यों की जब हमे किसी दोस्तों या relative का account में पैसे transfer करना रेह्ता है तो उसी time पे हमे Account Holder Name का option शो करता है। और बहत सारे लोग उसी time पे confuse होते है की वहाँपे क्या लिखे ?
अगर हम बिना Account holder name को जाने बगैर money transfer करने केलिए try करते है तो वो transaction फ़ैल दिखाता है और भी जब हम कहीं form fill-up करते है to वहां पे भी हमे account details में account holder’s name पूछा जाता है।
तो इसीसे आप अंदाज लगा सकते है की Account holder name को पहचान ना कितना जरुरी है। तो फिर चलिए इन्ही सभी confusion को दूर करने केलिए इस blog में हम चर्चा करेंगे Account holder name क्या होता है और उसको कैसे पता करे।
अकाउंट होल्डर नेम क्या होता है?
“Account holder Name “आम तौर पर bank-related काम में सुना होग़ा। हिंदी में Account holder का मतलब खाताधारक होता है। इसका मतलब उसी खाता का मालिक का नाम।
जब आप bank में कोई account खोलबाटे तभी bank बालोने आपको एक खाता नंबर allot कियेहोंगे और उस खाता नंबर के मालिक के तौर पर आपका नाम दर्ज किया गया है, उसी खाता का मालिक आप होते हो। तो यहाँ पे आपका नाम ही आपका account holder name है। यानिकि इसी खाता वा account नंबर में आपका ही अधिकार होगा। उसी कहता में आप अपना पैसे रख सकते है या फिर और किसीको पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Account Holder name कैसे बनाया जाता है ?
जब कोई आदमी (जिसको bank की भासा में Costumer भी कहा जाता है), किसी Govt या private bank में अपना खाता वा account खोलवाने जाता है। तभी बैंक में एक application form दिया जाता है। और उसी application form में costumer अपना महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे की अपना नाम,आपना जन्म तारीख, अपना पितः का नाम,mobile नंबर, email id, address इत्यादि अन्य जानकारियों को भरके bank में जमा करता है। उसके बाद बैंक में आपका account ओपन होता है और आपको एक account नंबर दिया जाता है। उसी account नंबर को जिस customer के नाम पे किया जाता है, और उसी नाम को उसी खता का “Account Holder’s name” कहते हैं।
Account holder name आपका application form के हिसाब से रखा जाता है और application form को आपका document के आधार पर वारा जाता है।
कोईभी bank में account खुलने केलिए आपका Aadhaar card, pan card, address proof, passport size photo अदि documents का जरुरत होताहै।
इसके अतिरिक्त, यदि आप अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का उपयोग करते हैं, तो आप अपना नाम वहां खाता धारक के रूप में सूचीबद्ध पाएंगे। भले ही बैंक ने आपको एटीएम कार्ड प्रदान किया हो, आपका नाम एटीएम कार्ड पर खाताधारक के तहत सूचीबद्ध है।
Account Holder Name को कैसे पता करें
Bank में account ओपन करते time आप जिसीभी नाम पे अपना खता को दर्ज करतेहो, वही आपका account holder name होता है।
और पढ़िए: – Account Holder Name क्या होता है
Bank account holder name को पता करने केलिए आप अपना Bank Pass book को check कर सकते है। उसीमे आपका account holder name लिखा रहता है उसके साथ साथ अलग details भी रेहताहै।
अगर आप Internet banking यूज करते है तो profile के section में Account holder name को पता करसकते हैं।
उसके अलावा आज काल सभी ATM card में भी account holder का नाम लिखा जाता है। अगर आप bank cheque book use करते है तो उसी में भी account no, IFSC code और account holder के नाम भी लिखा रेहताहै।
तो इसी तरह Account holder name पता करना बहत आसान है।
Confirm Account Number क्या होता है।
जब आप किसी को online पैसे tranfer करते हो या फिर अपना किसी application में bank details भरते हो तो वहाँपे Account holder name,ifsc code के साथ account नंबर पूछता है। और Account नो को हमेसा 2 बार भरना पड़ता है। उसी option को Confirm account नंबर कहा जाता है।
Confirm account nambar का option इसीलिए दिया जाता है की , जब हम किसीका account नंबर type करते हें तो number typing में mistake हो सकताहै , तो अगर नंबर को 2 बार भरा जाये सेम सेम तो फिर account नंबर गलत होनेका चांस काम होताहै।
आसान भासा में बोलेटो आपका account नंबर and confirm account number शामे ही होता है। अगर ये दोनों अलग अलग होगा तो आप payment process को complete नहीं करपायेंगे।